नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के तीन थाना क्षेत्रों में मामूली बात पर मारपीट करने का मामला थाना सूरजपुर, थाना जेवर तथा थाना बादलपुर में दर्ज हुआ है।
थाना सूरजपुर क्षेत्र के गुलिस्तानपुर गांव में रहने वाले एक अधिवक्ता के साथ पांच लोगों ने मामूली बात पर मारपीट की। इस मामले में अधिवक्ताओं द्वारा थाने में हंगामा करने के बाद पुलिस ने आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सूरजपुर स्थित जनपद न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता प्रीतम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गुलिस्तानपुर गांव में रहते हैं। उनके अनुसार वीरेंद्र चौहान और उनके परिवार के लोगों ने बीती रात को उनके साथ मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कुछ आरोपियों के हिरासत में ले लिया है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों पक्षों में पैसों के लेने-देन को लेकर विवाद है। बताया जाता है कि अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट के बाद सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता देर रात तक सूरजपुर थाने में जम रहे। मुकदमा दर्ज होने के बाद ही अधिवक्तागण थाने से गए।
थाना जेवर में एक दलित व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नौ लोगों ने उसके साथ मारपीट किया, उसे जाति सूचक शब्द से संबोधित किया। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि हिमांशु पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम थोरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पंकज, शिवकुमार, पवन, कालू, बिल्लू, अभय, शिवम सहित अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट कर जाति सूचक शब्द कहा। पीड़ित के अनुसार वह अपनी बहन को बस स्टैंड से लेने जा रहा था, तभी आरोपी ने उसे जाति सूचक शब्द कहना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बादलपुर में एक व्यक्ति में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति बिजली घर के अंदर अपना हाइड्रा ट्रक जबरदस्ती खड़ा कर रहा था। जब उन्होंने मना किया तो उसने उसके साथ मारपीट की।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि किरणपाल राणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह धूम मानिकपुर गांव स्थित विद्युत केंद्र पर तैनात हैं। पीड़ित के अनुसार मोहित उर्फ मझौली नामक व्यक्ति अपना हाइड्रा बिजली घर के अंदर जबरदस्ती खड़ा कर दिया। जब उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।