नोएडा। नोएडा प्राधिकरण का सेक्टर-96 में कई वर्षों से बन रहा प्रशासनिक भवन अब प्रगति की ओर आगे बढ़ाने लगा है। सोमवार को नोएडा सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने अधिकारियों के साथ कार्य स्थल पर जाकर प्राधिकरण के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन की प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसीईओ, ओएसडी सहितअन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नोएडा सीईओ ने निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक भवन की भौतिक प्रगति, ऑडोटोरियन के कार्य, फिनिशिंग के कार्य की प्रगति के प्रति असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को सुधारने के निर्देश दिये। भवन के मानको का ध्यान रखते हुए गुणवत्तापूर्ण, समयावधि के अंर्तगत निर्माण सुनिश्चित करने के लिए भवन को चार भाग में विभाजित करते हुये अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसके), विशेष कार्याधिकारी (एमपी), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वीटी) अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसपी) को एक-एक भाग की जिम्मेदारी सौंपी दी।
उक्त भाग में संबंधित अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी / विशेष कार्याधिकारी द्वारा भवन में बिजली, पानी, मूलभूत सुविधाओं तथा अन्य कार्यों का सूक्ष्मता से परीक्षण करते हुए गुणवत्ता के साथ समयांतर्गत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश के साथ ही कहा कि संबंधित अधिकारी भवन के निर्माण के संबंध में अपनी संस्तुति फीडबैक भी विस्तृत रूप से प्रेषित करेंगे।निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा कार्य की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिये भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।