मेरठ। सराफा व्यापारी सुनील कुमार वर्मा के कर्मचारी से नंदराम चौक पर साढ़े 13 लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजने के बाद 17 दिन में चार्जशीट तैयार कर ली है। तीन दिन के भीतर इसे कोर्ट में दाखिल किया जाएगा। पुलिस इस मामले में करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपये बरामद कर चुकी है।
नंद राम चौक पर रहने वाले सुनील कुमार वर्मा की शहर सराफा बाजार में सराफा की दुकान है। 19 अगस्त को वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। सुनील आगे चल रहे थे और साढ़े 13 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर कर्मचारी अनुज पीछे चल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने अनुज से बैग लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में रेलवे रोड से अंबाला निवासी राहुल वैद्य और राजा, सुनील कुमार वर्मा के मौसी के बेटे अनिल वर्मा, रोहित यादव को गिरफ्तार कर चुकी है।
इसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए घटना से जुड़े सभी साक्ष्य जुटा लिए हैं। एसओ कोतवाली नरेश कुमार ने बताया कि चार्जशीट तैयार कर ली गई है। तीन दिन के अन्दर चार्जशीट दाखिल कर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का काम किया जाएगा।