मुरादाबाद। मुरादाबाद में इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए मुरादाबाद के धीमरी में चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। शासन से आदेश आते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
मुरादाबाद जिले में ई-बसों की सुविधा के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जिले में 100 बसें और संचालित की जाएंगी। इसके लिए जीरो प्वॉइंट के पास धीमरी में चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। धीमरी में पांच एकड़ जमीन निर्धारित कर ली गई है।
जहां पर ई-बसों के लिए लगभग 20 चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। इलेक्ट्रिक बस के प्रबंध निदेशक परवेज खान ने बताया प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के अंतर्गत जिले को 100 बसें और मिलेंगी। इसके लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। शासन से जैसे ही कोई आदेश आता है, चार्जिंग स्टेशन बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।