मुजफ्फरनगर। स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा दूसरे दिन मुजफ्फरनगर से चलकर गांव मुस्तफाबाद, पचैंड़ा खुर्द, पचैंड़ा कलां, मेघाखेड़ी, दतियाना, बढेड़ी, छपार, बरला, बसेड़ा, रहमतपुर, भोकरहेडी गांव में स्वागत हुआ। इस रथ यात्रा में खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरपाल सिंह ने युवाओं को चौधरी चरण सिंह की नीतियों से अवगत कराया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह द्वारा अपनी सांसद निधि को खेल के रूप में देने का काम किया गया । उन्होंने कहा देश के अंदर पहले ऐसे सांसद जयंत चौधरी हैं, जिन्होंने अपनी निधि को खेल के रूप में देने का काम किया है। जयंत चौधरी चाहते हैं कि किसान, गरीब मजदूर का बच्चा पढे और खेल के माध्यम से अपना जीवन बनाएं।
उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने का आप लोग कम करें, जिससे आने वाले 2024 के चुनाव में एक मजबूत एक मजबूत चुनौती पेश करें। यात्रा का विश्राम शुक्रताल में होगा और शुक्रताल से यात्रा चलकर मोरना, ककरौली, जानसठ होते हुए बिजनौर में प्रवेश करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक, विधायक अनिल कुमार, जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, प्रभात तोमर, प्रदेश महासचिव रामनिवास पाल, प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम, शैलेंद्र तोमर, डॉक्टर अमित ठाकरान, नीशू, विकास, सुंदर गुर्जर, मित्रपाल प्रधान पीनना, शाहिद, रालोद के वरिष्ठ नेता जियाउर्रहमान उपस्थित रहे ।