खतौली। मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश में सक्रिय रहकर वित्तीय संस्थानों और शादी घरों से नगदी व ज्वैलरी के बैग चुराने वाले मध्य प्रदेश के सूचीबद्ध कडिय़ा सांसी गैंग के तीन शातिर बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा करके गिरफ्तार कर खतौली थाना क्षेत्र में टप्पेबाजी के बल पर किसान के साथ की गई ठगी की वारदात का खुलासा किया है।
सीओ रामाशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार गुरुवार की दरम्यानी रात जानसठ रोड स्थित पलडी तिराहा के पास वाहन चैकिंग दौरान रुकने का इशारा करने पर एक बाईक पर सवार तीन संदिग्ध गांव पलडी की और फरार हो गए।
पीछा करने पर संदिग्धों ने पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने तीनों संदिग्धों को पैर में गोली मार लंगड़ा करके दबोच लिया। मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम गौतम पुत्र मंजीत सिहं व राहुल पुत्र उत्तम सिहं ग्राम गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ मध्यप्रदेश, राज पुत्र मनोज निवासी ग्राम मीरकाबाद थाना मुंगावली जिला अशोकनगर मध्यप्रदेश बताकर तीन दिन पूर्व खतौली थाना क्षेत्र में बैंक में एक वृद्ध किसान को टप्पेबाजी के बल पर अपनी ठगी का शिकार बनाने की स्वीकारोक्ति की। पुलिस ने गिरफ्तार टप्पेबाजों के कब्जे से किसान से ठगी गई नगदी के 15 हजार रूपये, तीन तमंचे, कारतूस व एक बाईक बिना नंबर की बरामद की है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लोहा मंडी जिला आगरा, थाना बिठुर जिला कमिश्नरनेट कानपुर नगर, थाना मंझोला जिला मुरादाबाद, थाना सदर बाजार जिला मेरठ में एनडीपीएस एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि में अनेक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार टप्पेबाजों को जेल भेज दिया।