शामली। दीपावली पर्व पर शहर के बाजारों में बधाई मांग रहे एक किन्नर को दूसरे किन्नरों के गुट ने जमकर पीटा। मारपीट के दौरान किन्नर के कपडा फाड दिए गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने झगडा कर रहे किन्नरों का शांत किया और पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई।
शहर के नौकुआ रोड निवासी किन्नर सरवर शनिवार को दीपावली पर्व को लेकर बाजार में बधाई मांग रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान दूसरे किन्नर बधाई लेने के लिए पहुंच गए और दोनों में अपने एरिये को लेकर कहासुनी हुई।
आरोप है कि दूसरे किन्नरों द्वारा सरवर के साथ मारपीट करते हुए कपडे फाड दिए गए, जिसके बाद भरे बाजार में हंगामा हो गया। किन्नरों के बीच मारपीट की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे किन्नरों को शांत किया। बाद में पुलिस ने किन्नरों के दोनों पक्षों को कोतवाली लाकर पूछताछ की।
किन्नर सरवर ने दूसरे किन्नरों पर जान से मारने की धमकी देने और जान का खतरा बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किन्नरों में हुई मारपीट की घटना से बाजार में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।