सहारनपुर। विद्युत निगम की टीमों ने जिले भर में बिजली चेकिंग अभियान चलाते हुए कई जगहों पर विद्युत चोरी पकड़ी है। इसके तहत 20 से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और 15 लाख की वसूली भी की गई है।
मुख्य अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले भर की सभी डिवीजन में विद्युत निगम की 20 टीमों ने छापेमारी की। इसके तहत देवबंद, माहेश्वरी खुर्द, सोराना, मीरपुर, मुजफ्फराबाद, बेहट, रामपुर मनिहारान, नकुड़ क्षेत्र, तल्हेड़ी बुजुर्ग, सूबरी, माहीपुरा, निसार रोड, ढोलीखाल, खलासी लाइन, शारदानगर, मानकमऊ, नूरबस्ती में करीब दो हजार विद्युत कनेक्शन चेक किए गए। इसके तहत 20 से अधिक जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई।
यह उपभोक्ता केबिल में कट लगाकर विद्युत चोरी कर रहे थे। कई उपभोक्ताओं का बिजली का बिल जमा न होने की वजह से कनेक्शन कटा हुआ था, लेकिन यह विद्युत लाइनों पर केबिल डालकर चोरी करते पकड़े गए। इसके साथ ही 15 लाख रुपये जुर्माने की वसूली की गई। कई जगहों पर मीटर बदलवाए गए और कनेक्शन काटेे गए। संबंधित थाना क्षेत्रों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है।