रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। रायपुर, दुर्ग और रायगढ़ लोकसभा सीटों पर बीजेपी को बंपर लीड मिली है।
सातवें राउंड में रायपुर से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 345943 वोटों से कर रहे लीड, दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल 182933 वोट से आगे हैं। वहीं रायगढ़ से राधेश्याम राठिया को 151964 वोटों की लीड, कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत10349 वोट से आगे, बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी के महेश कश्यप 29610 वोट से आगे चल रहे हैं। इसी तरह बिलासपुर सीट से बीजेपी के तोखन साहू 40594 वोट से आगे है। जांजगीर चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े को 42812 वोट की लीड, कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग 23736 मतों से आगे, महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी 42984 वोटों से आगे, राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडेय 36453 वोटों से कर रहे लीड, सरगुजा से बीजेपी के चिंतामणि महाराज को 78023 वोटों की लीड कर रहे हैं।