मुजफ्फरनगर। दीपक गैस सर्विस की प्रोपराइटर छाया भारद्वाज को बेस्ट शोरूम का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है।
जानकारी के अनुसार दीपक गैस सर्विस की प्रोपराइटर श्रीमती छाया भारद्वाज पत्नी स्वर्गीय दीपक भारद्वाज एडवोकेट को शिवेंद्र कुमार जायसवाल डिविजनल एलजी सेल्स हेड और फील्ड ऑफिसर विभोर गोयल एलपीजी ने बेस्ट शोरूम का अवार्ड देकर सम्मानित किया है।