देहरादून। मसूरी में 21 जनवरी को देर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में एसआई मिथुन कुमार के पेट में गोली लगी थी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी थी। इस मुठभेड़ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसएसपी अजय सिंह को दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मामले में एसएसपी अजय सिंह ने लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। बुधवार को मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी में पुलिस-बदमाश की मुठभेड़ की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीजीपी अभिनव कुमार को पुलिस बल को सुरक्षा के जरूरी सामान बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी मसूरी की घटना पर काफी नाराज हैं। पुलिस बल को सुरक्षा के जरूरी सामान बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट उपलब्ध कराए जाएंगे।