नोएडा। जिला प्रशासन ने रेरा के बकायेदार बिल्डरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 47 करोड़ रुपया बकाया न चुकाने पर जेपी एसोसिएट के कार्यालय को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है।
दादरी तहसील के उप जिलाधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि जेपी एसोसिएट पर रेरा की आरसी का 47 करोड़ रुपया बकाया है। जिससे चुकाने के लिए कई नोटिस जारी किए गए। इसके अलावा मुनादी भी कराई गई, लेकिन बिल्डर ने बकाया राशि अदा नहीं किया। उन्होंने बताया कि दादरी तहसील की टीम ने सेक्टर-128 स्थित जेपी एसोसिएट के कार्यालय पर ताला लगाकर उसे सील कर दिया है।
उन्होंने बताया कि बिल्डर को चेतावनी दी गई है कि 24 घंटे के अंदर वह बकाया का भुगतान करें, अन्यथा उसके अन्य दो कार्यालय को भी सील कर दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि सेक्टर-63 स्थित महागुन बिल्डर को भी चेतावनी गई है कि वह रेरा के बकाए का 4 करोड़ रुपए का भुगतान करें अन्यथा उसके कार्यालय को सील कर दिया जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि भुगतान न करने पर अगले तीन दिन में महागुन का कार्यालय भी सील किया जाएगा। उन्होंने बताया किसके अलावा रूद्रा बिल्डवेल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आरसी जारी किया गया था। चेतावनी के बाद भी बकाया जमा नही करने पर उसके खाते से 92 लाख रुपए वसूल किए गए।