मीरापुर। दिल्ली पौडी राजमार्ग पर ग्राम देवल में देर रात ट्रक व बाईक की भिडंत में बाईक सवार दो युवक गम्भीर घायल हो गये। दोनो गम्भीर घायलो को मेरठ के अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। मुकेश पुत्र बुद्ध सैन निवासी ग्राम निजामपुर गढी थाना जहानाबाद अपने साथी गणपत पुत्र राम गोपाल निवासी मच्छरगढ थाना भोट जिला रामपुर के साथ अपनी बाइक द्वारा मीरापुर की ओर आ रहे थे।
मंगलवार की देर रात जब ये दोनों बाइक लेकर ग्राम देवल के निकट पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ड्राईवार ने लापरवाही से ट्रक चलते हुए उनकी बाईक में पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण दोनो घायल होकर सडक पर गिर गये और दोनो के पैरो में गम्भीर चोटे आई। घायलो का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से दोनों घायलो को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर दोनो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मौके पर मौजूद लोगो ने ट्रक चालक व परिचालक दोनो को पकड कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।