मेरठ। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार ने जनपदवासियों को सूचित करते हुये बताया कि दिनांक 23 जनवरी 2024 को सुभाष फार्म हाउस हस्तिनापुर तहसील मवाना तथा 24 जनवरी 2024 को एम0बी0 फार्म हाउस दौराला तहसील सरधना मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम होना प्रस्तावित है।
जिसमें मा० डॉ० संजीव बालियान, केन्द्रीय राज्य मंत्री/सांसद लोकसभा एवं दिनेश कुमार खटीक, राज्यमंत्री जलशक्ति उत्तर प्रदेश सरकार एवं जनपद के अन्य जनप्रतिनिधिगणो द्वारा कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति में वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करेगें।
कार्यक्रम में सम्मलित जोडों को आने-जाने की सहूलियत को दृष्टिगत तहसील स्तर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु विकास खण्ड/नगर निकायवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 03 जनवरी 2024 को उक्त कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु बैठक आहूत कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होने बताया कि दिनांक 23 जनवरी 2024 को आयोजित सुभाष फार्म हाउस हस्तिनापुर तहसील मवाना में विकास खण्ड खरखौदा, रजपुरा, मवाना, परीक्षितगढ, माछरा, हस्तिनापुर एवं नगर पंचायत/नगर पालिका खरखौदा, मवाना, किठौर, शाहजहांपुर, बहसूमा, फलावदा, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ, के जोडे सम्मलित किये जायेगें।
उन्होने बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2024 को एम0बी0 फार्म हाउस दौराला तहसील सरधना मेरठ में विकास खण्ड मेरठ, रोहटा, जानी खुर्द, सरधना, दौराला, सरूरपुर खुर्द, नगर निगम मेरठ, एवं नगर पंचायत/नगर पालिका, सिवाल खास, करनावल, हर्रा, लावड, खिवाई, सरधना, दौराला के जोड़ें सम्मलित किये जायेगें। सामूहिक विवाह हेतु इच्छुक योजना की वैबसाईट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर आवेदन ऑनलाईन कर सकते है।