मुजफ्फरनगर। अग्रणी शिक्षण संस्थान राॅयल एकेडमी पचेंडा रोड के बच्चों का एक टूर राष्ट्रपति भवन के लिये गया, जिसमें कक्षा 4 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
सबसे पहले बच्चे मुजफ्फरनगर के सांसद व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के अशोक रोड दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे, जहां पर बच्चों व अध्यापकों का भव्य स्वागत हुआ। वहां से बच्चों ने राष्ट्रपति भवन के लिये प्रस्थान किया। राष्ट्रपति भवन पहुंचकर बच्चों ने राष्ट्रपति भवन की मुख्य बिल्डिंग व म्यूजियम का भ्रमण किया।
गाइड मनोरमा ने दरबार हाल, सेंन्ट्रल हाॅल, विशिष्ठ अतिथि हाॅल, कॉन्फ्रेंस हाॅल, राष्ट्रपति का निवास स्थान व राष्ट्रपति भवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया। मुगल गार्डन व विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक धरोहर को देखकर बच्चे आश्चर्यचकित हो गये।
प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा, भी बच्चों के साथ टूर पर मौजूद रही । राष्ट्रपति भवन के भ्रमण के पश्चात सभी बच्चे व अध्यापक वापस लौट आये। टूर इंचार्ज अरूण गोयल, अश्वनी कटारिया, शिव शर्मा, रेनू चौधरी, रजनी तोमर, विशाखा, आरजू, शिखा, पूजा, अविका, किरीना, मानसी, ममता रावल, धर्मजीत, जुनैद आदि का टूर को सफल बनाने में सहयोग रहा।