वाराणसी। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस की मौजूदगी में गुरुवार को काशी प्रांत की बैठक लंका स्थित विश्व संवाद केन्द्र के सभागार में हुई। बैठक में ग्राहकों की समस्याओं पर विमर्श के बाद दिनकर सबनीस ने अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) को लेकर ग्राहकों को आने वाली समस्याओं के समाधान की जानकारी दी।
दिनकर सबनीस ने कहा कि ऑनलाइन गेम और ओटीटी प्लेटफार्म से आज के वर्तमान पीढ़ी के बच्चे भ्रमित हो रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील की।
बैठक में पंचायत के काशी प्रांत कार्यकारिणी एवं जिले की कार्यकारिणी का पुर्नगठन भी हुआ। इसकी घोषणा क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ प्रमोद पांडेय ने की। काशी प्रांत कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष विजय दुबे, सचिव रामेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सीए रंजिश विश्वकर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मणि, डॉ एसएस पांडेय बनाए गए। वाराणसी जिले की इकाई में अध्यक्ष शिशिर त्रिवेदी, उपाध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव, महामंत्री रजनीश मेहरोत्रा, सहमंत्री मनोज गुप्ता, पर्यावरण प्रमुख राजेश्वरी प्रसाद चौरसिया, विधि प्रमुख पीयूष श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य सुनील गौड़, अखिलेश गौड़ बनाए गए। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संगठन मंत्री डॉ प्रमोद पांडेय, सह क्षेत्र संगठन मंत्री डॉ ओंकारनाथ तिवारी, काशी प्रांत के संगठन मंत्री अरविंद कुमार, जिला उपाध्यक्ष राजेश डोंगरा, प्रांत महिला जागरण प्रमुख सोनी चौरसिया, सह महिला जागरण प्रमुख माला मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।