Sunday, April 6, 2025

चीन ने अमेरिका के अतिरिक्त टैरिफ लगाने के खिलाफ मुकदमे की धमकी दी

बीजिंग। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले चीनी उत्पादों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की अमेरिकी घोषणा पर बयान दिया है। व्हाइट हाउस ने स्थानीय समय के अनुसार, 1 फरवरी को रात 8 बजे एक सूची जारी की, जिसमें घोषणा की गई कि फेंटानिल जैसे मुद्दों के कारण अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले चीनी उत्पादों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।

चीन इस पर कड़ा असंतोष और दृढ़ विरोध व्यक्त करता है। अमेरिका द्वारा एकतरफा टैरिफ लगाना विश्व व्यापार संगठन के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। इससे न केवल उसकी समस्या बढ़ेगी, बल्कि चीन और अमेरिका के बीच सामान्य आर्थिक और व्यापारिक सहयोग भी बाधित होगा। अमेरिका की गलत प्रथाओं के जवाब में, चीन विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में मुकदमा दायर करेगा और अपने अधिकारों तथा हितों की दृढ़ता से रक्षा करने के लिए तदनुसार जवाबी कदम उठाएगा। (साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय