Sunday, April 20, 2025

चीन 2027 तक करेगा ताइवान पर हमला, अमेरिका ने चेताया

वाशिंगटन, चीन और ताइवान के बीच जारी तनाव के बीच अब अमेरिका ने डराने वाली चेतावनी दी है। अमेरिका ने चेताया है कि वर्ष 2027 तक चीन की सेना ताइवान पर हमला करेगी। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक का दावा है कि चीनी राष्ट्रपति अपनी सेना को हमले का आदेश दे चुके हैं।

सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स ने कहा है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ताइवान से संबंधित महत्वकांक्षा को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए। खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को 2027 तक ताइवान पर हमले का आदेश दे रखा है।

अमेरिकी खुफिया चीफ ने स्पष्ट किया कि इसका यह निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए की चीनी राष्ट्रपति ने 2027 में ही ताइवान पर हमले की योजना बनाई है। यह कभी भी हो सकता है, बस यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि शी जिनपिंग पूरी गंभीरता से इस पर फोकस बनाए हुए हैं। सीआईए निदेशक ने कहा कि कि ताइवान को लेकर शी जिनपिंग की महत्वकांक्षा को कम नहीं आंका जा सकता। बर्न्स ने कहा कि रूस के यूक्रेन में फंसने से शी जिनपिंग चकित होंगे और इससे उन्हें सीख भी मिली होगी।

उल्लेखनीय है कि बीते साल अगस्त में अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद अमेरिका-चीन रिश्तों में तनाव और बढ़ गया है। पेलोसी के दौरे के बाद चीन ने सबसे बड़ी मिलिट्री ड्रिल को भी अंजाम दिया था। चीन की तरफ से ताइवान जलडमरूमध्यजल के चारों तरफ जहाज और प्लेन भेजे गए थे। इस कारण चीन और ताइवान के बीच युद्ध के हालात बन गए थे। इस बीच चीन लगातार अपनी सेना को आधुनिक बनाने में जुटा है। चीनी राष्ट्रपति ने अपने एक बयान में चीन की सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा था। इससे पहले बीते साल ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने भी कहा था कि चीन हमारे द्वीप जैसे मॉडल बनाकर हमले की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें :  इजरायली सेना ने किया रफाह का घेराव, गाजा में मोराग कॉरिडोर से आतंकियों पर कसा शिकंजा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय