सहारनपुर। अमृत कार्यक्रम के तहत सहारनपुर सीवरेज योजना जोन-प्रथम, सब जोन-प्रथम में सीवर लाइन एवं हाउस कनेक्शन के कार्य कराए जा रहे हैं। उसी कड़ी में जल निगम की ओर से हकीकत नगर रामलीला मैदान में जन चौपाल लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं।
अधिशासी अभियंता रुचिन यादव ने बताया कि वर्तमान में ट्रक लाइन एवं शाखा लाइन के कार्य पूर्ण होने के बाद हाउस कनेक्शन का कार्य हो रहा है।
योजना के तहत इलाहीपुरा, नवीन नगर, पुराना आवास विकास, पवन विहार की 50 हजार से अधिक आबादी लाभान्वित होगी। उधर, रायवाला स्थित जेबीएस कन्या इंटर कॉलेज में भी जन चौपाल लगाई गई। जिसमें बताया गया कि योजना के अंतर्गत 49.814 किलोमीटर सीवर लाइन के कार्य शामिल हैं। योजना में जाटव नगर, किशनपुरा, गोविंद नगर, गुरुद्वारा रोड, सराय हिमामुददीन, कुतुबशेर, सराय मर्दान अली, याहयाशाह, नदीम काॅलोनी, अली आहंग्रान, लोहानी सराय, काजी लक्खीगेट, म्यूनिसिपल काॅलोनी, मदनपुरी, जवाहर पार्क, मुबारकशाह, रानी बाजार, प्रताप नगर, जैन बाग, खाताखेड़ी, दीनानाथ एवं हयात काॅलोनी शामिल है। इस अवसर पर सहायक अभियंता वेदपाल, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, योगेश कुमार, नईम अख्तर, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।