Wednesday, May 7, 2025

कोटा में 9 फरवरी को विराट वॉक-ओ-रन में दौडेंगे शहरवासी

कोटा। हार्टवाइज सोसायटी के तत्वावधान में कोटा में 9 फरवरी को स्वस्थ कोटा के लिये आयोजित वॉक-ओ-रन स्पर्धा में हजारों शहरवासी उत्साह से भाग लेंगे। बुधवार को नयापुरा स्थित उम्मेद क्लब में एथलेटिक्स कोच भी टीम हार्टवाइज के साथ जुड गये। आयोजन के संयोजक डॉ.साकेत गोयल ने बताया कि अन्य शहरों के नागरिक भी अपने शहरों में दौड़कर वॉक-ओ-रन का हिस्सा बनेंगे। वॉक-ओ-रन में 21 किमी, 10 किमी की मैराथन और 6 किमी की कोटा कैयर्स वॉक होगी, जो कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग को समर्पित रहेगी।

इस स्पर्धा में 25 लाख रू. के पुरस्कार दिए जाएंगे। 9 फरवरी को वॉक ओ रन मैराथन का रूट अंटाघर अंडरपास से शुरू होकर एसपी ऑफिस, सेना क्षेत्र होते हुए गवर्नमेंट कॉलेज और महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम होगा। इस रूट को धावकों के लिए आकर्षक बनाया जाएगा। रास्ते में कई स्थानों पर म्यूजिक पाइंट होंगे और सेल्फी बुथ लगाए जाएंगे, इसके साथ ही एनर्जी पाइंट भी होंगे, जहां धावकों को पानी और एनर्जी के लिए फल व अन्य उत्पाद दिए जाएंगे।

संवाद में डॉ.साकेत के साथ हार्टवाइज टीम के शक्ति सिंह, राहुल जैन, कपिल जैन, राहुल सेठी तथा कोटा के स्पोर्ट्स अधिकारी वाई बी सिंह, प्रशिक्षक मधु फुटबॉल (महिला), तरुण एथलेटिक्स,, सूरज गौतम, तौफीक हुसैन वुशु, नरेंद्र पाटनी कुश्ती, प्रीतम सिंह बॉक्सिंग, अक्षय वैष्णव एथलिट, दीपक हॉकी, लोनी शर्मा फुटबॉल, कविता आर्चरी, विनोद फुटबॉल, हरी सिंह एथलेटिक, आर्मी ट्रेनिंग, रिंकू एथलेटिक्स, कमलेश मेहरा ताइक्वांडो, शुभम सिंह कुश्ती, आबिद शेख जुडो, आदित्य पंवार कुश्ती, विनोद गरेवाल ताइक्वांडो, मुकेश कराते, सोनाक्षी यादव कबड्डी और नंदिनी कँवर फुटबॉल से शामिल हुई।

60 हजार हार्ट अटैक जीवन रक्षक किट बांटे-
हार्टवाइज टीम के सदस्य कपिल जैन ने बताया कि हृदयाघात से हो रही मौतों में कमी लाने तथा लोगों को हृदयाघात के प्रति जागरूक रहने के उद्देश्य से हार्टवाइज टीम ने हार्टअटैक जीवन रक्षक किट वितरण शुरू किया था। शहर में अब तक 60 हजार से अधिक किट वितरित किए जा चुके हैं। 15 हजार किट और बांटे जा रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय