मुजफ्फरनगर। नगरपालिका चुनाव के दौरान जनता से शहर को पेरिस बनाने के नाम पर वोट मांगने वाले ऐसा कुछ भी नहीं कर पा रहे है, जिससे उनके वादों की एक भी बात सही साबित हो रही हो। एक साल ही में ही शहर को पेरिस बनाने के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। डिवाडर के बड़े बड़े पत्थरों से लोग चोटिल हो रहे है और पालिका के प्रति आक्रोश जाहिर कर रहे है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला साकेत कालोनी निवासी लवी त्यागी अपनी माता, पत्नी व 6 साल के बच्चे के साथ अपनी गाडी में सवार होकर रेलवे रोड से होते हएु जा रहे थे, जब वह रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचे, तो डिवाइडर के बडे-बडे पत्थरों में से एक पत्थर किसी बड़े वाहन की साइड़ लगने से आडा-तिरछा हो गया, जिससे लवी त्यागी की गाड़ी अचानक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि इस घटना में लवी त्यागी का सिर फट गया, जबकि परिजन भी चोटिल हो गये और गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुखद घटना को लेकर पालिका के प्रति आक्रोश बना हुआ है।
इस मामले में त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि पालिका द्वारा शहर को पेरिस बनाने के दावे किये गये थे, लेकिन स्थिति बद से बदतर हो रही है। शहर में गंदगी की भरमार है। नालियों में कूडा भरा पड़ा है। कई जगह सड़कंे क्षतिग्रस्त है, जिससे लोग परेशान है। कहीं पालिका की गाडी लोगों को कुचल रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और शहर में भाजपा की चेयरमेन है, फिर भी विकास कार्यो को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। मांगेराम त्यागी ने मुख्यमंत्राी योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले की शिकायत करते हुए इतने बड़े बड़े डिवाइडर न लगवाने की मांग की है। उन्होंने ऐसे डिवाइडर को फिक्स करने की मांग उठाई है।