मुजफ़्फरनगर। चरथावल थानाक्षेत्र में मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा थाने लाये जा रहे व्यक्ति की तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में उक्त व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया, जिला अस्पताल लाते समय उक्त व्यक्ति ने दम तोड तोड दिया। हार्ट अटैक से मौत होने की सम्भावना जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र चरथावल के ग्राम बलवाखेड़ी निवासी सुनील द्वारा थाना चरथावल पुलिस को सूचना दी गयी कि उसके व उसके भाई के साथ संजय उर्फ छंगा निवासी बलवाखेड़ी थाना चरथावल द्वारा मारपीट की घटना की गयी है । थाना चरथावल पुलिस द्वारा घायल सुनील व उसके भाई को मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा गया ।
थाना चरथावल पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु जब संजय उर्फ छंगा उपरोक्त को थाने लाया जा रहा था, तो संजय उर्फ छंगा उपरोक्त को संभवत: ह्रदयघात अथवा दौरा पड़ा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा बिना देर किए उपचार हेतु तत्काल सीएचसी चरथावल में भर्ती कराया गया ।
सीएचसी चरथावल से संजय उर्फ छंगा उपरोक्त को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना चरथावल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मृतक संजय उर्फ छंगा के विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट, गुण्डा अधिनियम व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत भी जिला चिकित्सालय में पहुंचे।