Tuesday, April 29, 2025

मुजफ्फरनगर में प्रशासन ने खनन पर कसा शिकंजा, 11 डंपर किए जब्त, जुर्माना लगाया गया

मुजफ्फरनगर। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी व एसएसपी अभिषेक कुमार के सख्त दिशा निर्देशों पर शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन पर बड़ा शिकंजा कस दिया है। डीएम ने दो दिन पहले खनन को लेकर बड़ी चेतावनी दी थी।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहर कोतवाल व भारी पुलिस बल की मौजदूगी में खनन के 11 डम्पर जब्त किये हैं। एसडीएम सदर परमानंद झा और एआरटीओ की मौजदूगी में अवैध खनन पर कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में रोहाना इलाके से 9 डंपर और 2 डंपर देर रात्रि  जब्त किए गए हैं। प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर लगातार कार्यवाही की जा जारी है।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर पुलिस, राजस्व खनन टीम व सम्भागीय अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से अवैध खनन पर कार्यवाही की गई है,जिसमें 9 ट्रक/डम्पर बिना रॉयल्टी अवैध खनन तथा ओवरलोड में सीज कर5,48,250 /- का जुर्माना लगाया गया है।

[irp cats=”24”]

जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस, राजस्व खनन टीम व सम्भागीय अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बिना रॉयल्टी व रेत/बजरपुट से ओवरलोड 9 बडे ट्रक-डम्परों को सीज किया गया।

कुछ दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि चौकी रोहाना क्षेत्र में हाईवे पर बिना रॉयल्टी अवैध खनन के ओवरलोड वाहन चल रहे है। शिकायत पर थाना कोतवाली नगर पुलिस, खनन विभाग व सम्भागीय अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा चौकी रोहाना क्षेत्र के ग्राम रोहाना कलां में चेकिंग के दौरान 9 ट्रक-डम्पर जिनके पास कोई रॉयल्टी नही थी तथा रेत से ओवरलोड थे को सीज किया गया एवं जुर्माना लगाया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय