शामली। शामली में छात्रों के दो गुटों के बीच सरेराह संघर्ष की एक घटना सामने आई है। इस संघर्ष में छात्रों के गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर स्कूल परिसर में छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद मामला बढ़ते-बढ़ते सड़क तक पहुंच गया।
वर्चस्व दिखाने के लिए दोनों गुटों ने अपने-अपने लोगों को बुलाया और सड़क पर जमकर मारपीट की। इस हिंसक संघर्ष का वीडियो पास में खड़े लोगों ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
शामली में हुए इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष से आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है।
आपको बता दें कि यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित सिटी ग्रीन होटल के निकट की है। जहां पर सरेराह छात्रों के गुटों मे संघर्ष हुआ है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है और दावा है, कि जल्दी ही सभी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जायेगा। जनपद में पूर्व में भी इसी तरह कई बार छात्रों के गुटों में झगड़ा हो चूका है। जिसमें मुख्य आरोपी पर कोई कानूनी कार्यवाही नही हुई। जिससे दंगा करने वाले छात्रों के हौसले बुलंद हो रहे है।