मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में डी-ब्लॉक चौकी के पास तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार 12 की छात्रा को टक्कर मारकर घायल कर दिया। राह चलते लोगों ने दो आरोपियों मुज्जमिल और हमजा को पुलिस को सौंप दिया। छात्रा की हालत चिंताजनक बताई गई है।
कुटी चौराहा निवासी सुनील कुमार की पुत्री गुनगुन 12 वीं कक्षा की छात्रा है। गुनगुन साइकिल से डी-ब्लॉक चौकी के पास कक्षा-दो में पढ़ने वाले भाई को लेने जा रही थी। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए बाइक सवारों ने गुनगुन की साइकिल में टक्कर मार दी। छात्रा साइकिल सहित सड़क पर गिर गई उसको गंभीर चोंटे आई हैं।
छात्रा के सिर में चोट है। उसकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। गुनगुन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों ने बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। उनके नाम शास्त्री नगर सेक्टर-11 निवासी मुज्जमिल और हमजा बताए गए हैं।