शामली। जनपद का जवाहर नवोदय विद्यालय एक बार फिर सवालों के घेरे में है। विद्यालय में पढ़ने वाला 15 वर्षीय नाबालिग छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है।छात्र के परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए थाना आदर्श मंडी पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिलावर निवासी 15 वर्षीय आर्यन धीमान जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ का छात्र है। पिता संजीव कुमार के अनुसार शुकवार की सुबह किसी अन्य छात्र ने सूचना दी की आर्यन रात 12 बजे से विद्यालय से लापता है। जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। दर्जनों की संख्या में इकठ्ठा होकर परिजन विद्यालय पहुंचे और छात्र के बारे में जानकारी लेनी चाही।परिजनों का आरोप है कि विधालय प्रशासन द्वारा छात्र के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी न देकर गुमराह किया गया है। विद्यालय प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे खराब बताकर फुटेज दिखाने से इंकार कर दिया गया। जिसको लेकर परिजनों ने विद्यालय में काफी देर तक हंगामा किया। जिसके बाद परिजन थाना आदर्श मंडी पहुंचे और तहरीर देकर छात्र को बरामद किए जाने की मांग की।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।