धमतरी। धमतरी शहर के विंध्यवासिनी वार्ड निवासी कक्षा नवमीं के छात्र यश मानकुर 15 वर्ष ने घर के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजनों और पुलिस सहायता केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र यश अपने दादा के घर में रहता था।
नौ अक्टूबर को घर के सभी लोग बैंक गए थे। वहां से लौटकर देखा, तो शौचालय का दरवाजा बंद था और नल चालू था। आवाज देने पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर स्वजनों को अनहोनी की आशंका हुई, तो दरवाजा को धक्का दिए तो छात्र फांसी पर लटका मिला। तत्काल उन्हें निकालकर उपचार के लिए धमतरी के बठेना अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दस अक्टूबर की सुबह जिला अस्पताल धमतरी में छात्र के शव का पोस्टमार्टम किया गया, तत्पश्चात अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी सीआर पनागर ने बताया कि छात्र ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस जांच में जुट गई है।