मेरठ। जिले में डेंगू फैलता जा रहा है। लोग बुखार से तप रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। मेरठ में डेंगू के 24 नए मरीज़ मिले। ये मरीज़ अब्दुल्लापुर, ब्रह्मपुरी, दौराला, जयभीमनगर, लल्लापुरा, मकबरा डिग्गी, पल्हेड़ा, साबुन गोदाम, मलियाना, तारापुरी, तहसील, मवाना, राजेन्द्र नगर और साबुन गोदाम आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इस साल अब तक डेंगू के 785 मरीज़ मिल चुके हैं। देहात क्षेत्र से डेंगू से मरीजों की मौत की भी सूचनाएं आ रही हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं की स्थिति नियंत्रण में है।