मुजफ्फरनगर। मकान व दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक बाल अपचारी समेत तीन शातिर चोरों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के फरार सरगना को पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी व जेवरात बरामद किए है।
शहर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि रात्रि में पुलिस टीम शाहबुद्दीनपुर रोड पर गश्त कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित एक ट्यूबवैल पर बैठकर चोरी की योजना बना रहे है। पुलिस ने तीनों चोरों को मौके पर पहुंचकर दबोच लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस गैंग ने 11 सितम्बर को मौहल्ला हनुमानपुरी में बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकडे गए चोरों मौहम्मद तारिक निवासी लद्वावाला व शोएब निवासी मिमलाना रोड व एक बाल अपचारी से 26 हजार की नगदी व जेवरात बरामद किए है। गैंग का सरगना आसिफ निवासी शेरपुर फरार है। गैंग का सरगना दिन में बंद मकानों की रैकी करता है और रात्रि में अपने साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देता है। पूछताछ के बाद तीनों का चालान कर दिया गया है।