कोलंबो- कोलंबों के आकाश में मंडरा रहे बादल पाकिस्तान की एशिया कप यात्रा को विराम दे सकते हैं। गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का अहम मुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनाने के लिये इस मुकाबले को जीतना जरूरी है जबकि अगर मैच वर्षा के कारण निरस्त होता है तो श्रीलंका नेट रन रेट के हिसाब से स्वत: ही फाइनल में पहुंच जायेगा।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बारिश कल के मैच में बाधा पहुंचा सकती है। एक्यूवेदर के अनुसार कोलंबों में गुरुवार को बारिश की 93 प्रतिशत संभावना है जबकि 56 प्रतिशत संभावना तूफानी हवाओं के साथ बारिश होने की है। मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट ने बारिश के दो अलग-अलग दौर की भविष्यवाणी की है जिनमें से एक स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे बारिश की 53 प्रतिशत संभावना है जबकि दूसरा स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे 51 प्रतिशत वर्षा के आसार हैं।
वेदर चैनल ने दिन में गरज चमक के साथ बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है जबकि रात में बारिश की 80 प्रतिशत संभावना की भविष्यवाणी की गयी है।
वर्षा के कारण यदि कल खेल रद्द हुआ तो पाकिस्तान एशियाई चैंपियनशिप से बाहर हो जाएगी क्योंकि पाकिस्तान नेट-रन-रेट के आधार पर सुपर फोर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। यह ख़राब रन-रेट दो दिनों में खेले गए भारत के खिलाफ मैच में 228 रनों की हार का परिणाम है।
इससे पहले भी दो सितंबर को श्रीलंका के पल्लाकेले स्टेडियम में बारिश के कारण पाकिस्तान-भारत एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द हो गया था। पिछले रविवार को सुपर फोर में जब दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ीं तो दोनों टीमों के बीच दूसरा गेम भी बारिश से बाधित रहा। भारत और श्रीलंका के बीच खेल में भी बारिश ने हल्का खलल डाला मगर भारत ने 41 रनो की प्रभावशाली जीत हासिल की।