Thursday, March 13, 2025

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का लिया जायजा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने शहर में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम योगी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सीएम योगी ने खासतौर पर सिगरा स्थित निर्माणाधीन अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का जायजा लिया।

यह रोपवे देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे के रूप में स्थापित हो रहा है, जो वाराणसी में परिवहन की सुविधा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। परियोजना के पूरा होने के बाद पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए यात्रा करना और भी सुविधाजनक होगा। अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे के निर्माण के बाद वाराणसी में पर्यटन के क्षेत्र में भी वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है। अपने इस दौरे पर सीएम योगी ने वाराणसी के राजा तालाब के गंजरी स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। वह अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना भी करेंगे। इस दौरान, वह काशी विश्वनाथ के दर्शन करने भी जा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, सीएम योगी वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां वह अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था और विभिन्न परियोजनाओं को लेकर अहम बैठक करेंगे। वाराणसी पहुंचने से पहले, सीएम योगी ने जौनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी कलाकारों को सम्मानित किया। सीएम ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, “डबल इंजन की भाजपा सरकार, बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ हर गांव, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के साथ समाज के प्रत्येक तबके को उपलब्ध करवा रही है। जनपद जौनपुर में आज ‘जौनपुर महोत्सव’ के प्रतिभागी कलाकारों को सम्मानित किया। साथ ही, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 1,001 जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर प्रभु श्री राम से उनके सुखी दांपत्य जीवन हेतु कामना की। सभी नव दंपतियों एवं आयोजकों को हृदय से बधाई और होली की मंगलमय शुभकामनाएं!”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय