लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने दिल्ली की समस्याओं और विकास के मुद्दों पर AAP को आड़े हाथों लिया और उनकी नीतियों को “दिल्ली की दुर्दशा” के लिए जिम्मेदार ठहराया।
मुज़फ्फरनगर के मोरना में होटल में हुई मारपीट में होटल संचालक गिरफ्तार, एक पहले हुआ था गिरफ्तार
मुख्यमंत्री योगी ने यूपी में चल रहे कुम्भ मेले का जिक्र करते हुए AAP सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “कल यूपी सरकार के 54 मंत्रियों ने कुम्भ में डुबकी लगाई। क्या अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों का गिरोह यमुना में डुबकी लगाएगा?” उन्होंने दावा किया कि कुम्भ मेले के आयोजन से न केवल आस्था का सम्मान हुआ है, बल्कि यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गति दे रहा है।
मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !
योगी आदित्यनाथ ने यूपी और दिल्ली के विकास का तुलनात्मक विश्लेषण किया। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को देशभर में सम्मान दिलाया है। हाईवे, मेट्रो और रेलवे का संचालन तेजी से हो रहा है। वहीं, दिल्ली की हालत यह है कि यहां यह पता नहीं चलता कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है।”
उन्होंने दिल्ली की सड़कों पर गंदगी और सीवर की समस्या पर भी टिप्पणी की। “दिल्ली में सड़कों पर गंदगी के पहाड़ दिखते हैं, और सीवर सड़कों पर बहता है। यह हालत अरविंद केजरीवाल नामक जीव के कारण है, जिन्होंने 10 साल से जनता से झूठे वादे करके दिल्ली को नरक बना दिया।”
सीएम योगी ने दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में यहां एक भी नया उद्योग स्थापित नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली से उद्योग पलायन कर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की ओर जा रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि “AAP सरकार ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों, खासतौर पर जामिया और उसके आसपास, बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का काम किया। हमें उत्तर प्रदेश की जमीन से इन घुसपैठियों को हटाने के लिए बुलडोजर भेजना पड़ा।”
योगी आदित्यनाथ ने AAP पर दंगे भड़काने और शाहीन बाग जैसे आंदोलनों के जरिए अराजकता फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “AAP के पार्षदों और पदाधिकारियों ने दंगे फैलाने में भूमिका निभाई थी। शाहीन बाग में जो अराजकता फैली, वह आप पार्टी का ही किया-धरा था।”
दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने आक्रामक प्रचार अभियान चलाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में AAP की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि “दिल्ली को विकास और स्वच्छता के नाम पर सिर्फ झूठे वादे दिए गए हैं।”