जालौन। मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कालपी तहसील में पांच खेलकूद के मैदान बनने हैं, जिसमें से दो खेल मैदानों में बड़े ही तेजी से कार्य शुरू हो चुका है।
उक्त जनकारी कालपी तहसीलदार सुशील कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि अब जो तीन और मैदानों में कार्य शुरू नहीं हुआ है उनमें भी बड़ी तेजी से कार्य शुरू होने वाला है।
तहसीलदार कालपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि दमरास और चरसौनी दो स्थल ऐसे हैं जहां कार्य शुरू हो चुका है। यह कार्य राजस्व विभाग की देखरेख में पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाया जा रहा है। बाकी शेष तीन जगहों परासन, इमिल्या बुजुर्ग और कुरहना में भी खेल कूद के स्थान बनाए जाने हैं, जिन पर भी शीघ्र काम शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि खेल के मैदान बन जाने से लोगों को एक खेल खेलने के लिए एक अच्छा वातावरण मिलेगा। मैदान को समतल कराने के बाद किनारे-किनारे वृक्ष लगाए जाएंगें। बैठने की व्यवस्था की जा रही है। लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा फाटक भी लगाया जाएगा ताकि उसके अंदर की चीजे सुरक्षित रह सके।