मेरठ। आज नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन रजि० के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
आगामी तीन अगस्त से 6 अगस्त 2024 तक टेंट व्यवसाईयों की देश की सबसे बड़ी प्रदर्शनी आकार को व्यवस्थित व भव्य बनाने तथा आने वाले व्यवसाईयों की सुविधाओं को बेहतर करने की दृष्टि से बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल ने की तथा संचालन महामंत्री सरदार करतार सिंह कोचर ने किया।
विपुल सिंघल ने बतलाया कि प्रदर्शनी आकार 2024 का आयोजन 3 अगस्त से प्रारंभ होगा। 3 अगस्त को सुबह 11:30 बजे हाल संख्या 9 में दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया जाएगा । इस प्रदर्शनी में देश विदेश से 1200 से अधिक मात्रा में टेन्ट, मंडप , होटल तथा किसी भी मंगल कार्य मे काम आने वाले सम्मानों के निर्माता, अयतकर्ता, व ट्रेडर प्रतिभाग करेंगे। सरदार करतार सिंह कोच्चर ने बतलाया कि इस प्रदर्शनी में एक लाख से अधिक टेन्ट व्यवसायी भारत के हर कोने से देखने पहुचेंगे । ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन द्वारा सभी टेन्ट व्यवसाइयों के लिए निशुल्क दोपहर के भजन की व्यवस्था AITDWO द्वारा की गई है।
दिनांक 4 अगस्त 2024 को हाल संख्या 6 में दोपहर 2:00 बजे ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की आम सभा का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर परिमल मेहता, जितेंद्र पटेल, दीपक मित्तल, नवीन अग्रवाल, राम नाथ चड्ढा, भूपेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, अजय गर्ग, नरेश रॉबिन्सन, सुरेंद्र यादव, विक्रम , नमन अग्रवाल, मुकेश कुमार, ओमवीर सिंह , कर्मवीर शर्मा, मुकेश कुमार, मुकेश शर्मा, छत्तर पाल, नरेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, राम कुमार, गौरव गुप्ता, धर्मेंद्र, ब्रहमपाल, जितेंद्र कुमार, तुलसी राम, प्रदीप सिंघल, चरम जीत, गुरप्रीत सिंह आहूजा, धीरज कुमार, अमित कुमार, विनोद शर्मा उपस्थित रहे।