मुजफ्फरनगर। जनपद की दो होनहार छात्राओं अंजुम ईदरीसी पुत्री अय्यूब ईदरीसी, निवासी निरमाना व वर्षा वालिया पुत्री राजेंद्र कुमार ने यूजीसी नेट की परीक्षा विज़ुअल आर्ट विषय के साथ उत्तीर्ण कर जनपद का गौरव बढ़ाया है।
अंजुम, चित्रकला विभाग डीएवी कॉलेज मुज़फ़्फ़रनगर से एमए उत्तीर्ण हैं व वर्षा एमए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा है। दोनों ही छात्राओं नें अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है।