Sunday, April 6, 2025

मेरठ-देहरादून हाइवे पर कोयले से भरा ट्रक पलटने से लगा जाम

मेरठ। मेरठ—देहरादून हाइवे पर सकौती में नंगली गेट के पास कोयले से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया। इस कारण हाईवे पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को हटवाकर जाम खुलवाया। ट्रक का अगला हिस्सा टूटकर दूसरी साइड पहुंच गया और ट्रैक्टर व बाइक से टकरा गया।

मेरठ से मुजफ्फरनगर की ओर कोयले से भरा ट्रक जा रहा था। नंगली गेट पर सहकारी समिति के सामने ट्रक पहुंचा तो चालक संतुलन खो बैठा। ट्रक बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया। चारों ओर कोयला फैलने से जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक को हटवाया। लगभग दो घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा।

ट्रक पलटने के बाद उसका अगला हिस्सा टूट गया। इस कारण टूटा हुआ हिस्सा दूसरी साइड पहुंच गया और एक किसान के ट्रैक्टर से टकरा गया। ट्रैक्टर हरिद्वार से दिल्ली जा रहे शिवभक्तों की बाइक से टकरा गया। हादसे में शिवभक्त बाल बाल बचे। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय