Monday, April 28, 2025

ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस पर भिड़े वाहन, दो की मौत 15 घायल

मेरठ। कोहरे के कारण बागपत जिले में कई जगह हादसे हुए, जिसमें दिल्ली-सहारनपुर हाईवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर 10 से अधिक वाहन भिड़ गए। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छात्र-छात्राओं समेत 15 लोग घायल हो गए। बागपत सीएचसी से चार घायलों की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

स्याद्वाद इंस्टिट्यूट की प्रधानाचार्या विमला ने बताया कि रविवार सुबह छात्र-छात्राओं के साथ बस में सवार होकर दिल्ली इंडिया गेट पर होने वाली मैराथन दौड़ में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच पाली गांव के पास एक ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें उनकी स्कूल बस भी टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रही रोडवेज बस ने दो बाइकों में टक्कर मार दी।

बताया गया कि हादसे में घायल धर्मेंद्र पुत्र जगदीश निवासी पुराना कस्बा, अख्तरी पत्नी इंतजार, रुखसाना पत्नी उमेर निवासी मोहल्ला माता कॉलोनी, फैयाज अली पुत्र रोजुद्दीन निवासी कैराना, साजिद पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला मुगलपुरा, साजिद पुत्र जमील निवासी शामली का उपचार कराया गया। जहां धर्मेंद्र, साजिद, फैय्याज समेत चार घायलों को रेफर कर दिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय