मेरठ। होली और जुमा की नमाज के अवसर पर मेरठ में पुलिस प्रशासन की सुरक्षा चाक चौबंद रही। होली, रमजान को सौहार्दपूर्ण माहौल सम्पन्न कराने के लिए कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम डाॅ. वीके सिंह और एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा सड़कों पर पैदल मार्च करते नजर आए। सभी अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
https://royalbulletin.in/the-answer-to-those-who-defame-sanatan-dharma-is-holi-yogi/310032
अधिकारी फुटबॉल चौक, रेलवे रोड चौराहा, केसर गंज, बेगमपुल और ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने लोगों से शांति से त्योहार मनाने की अपील की और चेतावनी दी कि किसी ने माहौल खराब करने व शांति भंग करने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://royalbulletin.in/rakesh-tikaits-car-in-muzaffarnagar-survived-fierce-accidentalball/309976
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि दुल्हेंडी और जुमा एक ही दिन है। इसको लेकर पूरी सतर्कता बरती गई। होली और जुमा की नमाज शांति के साथ सम्पन्न हुई है। त्योहार मनाने के लिए धर्म गुरुओं से थाना स्तर और अधिकारियों के स्तर पर भी बातचीत की गई थी। माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी गई। कुछ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। डीएम डा. वीके सिंह ने बताया कि सभी प्वाइंटों पर फोर्स भी लगाया गया था। शांति के साथ सभी त्योहारों का आयोजन कराया गया।
https://royalbulletin.in/in-moradabad-sambhals-co-anuj-chaudhary-took-a-photo-of-holiyare-colors/310014
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि त्योहारों के मौके पर असमाजिक तत्व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते थे इसके चलते पुलिस की विशेष टीम सोशल मीडिया की पोस्टों की निगरानी की गई। मेरठ कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद ने बताया कि मंडल के सभी जिलों में होली शांतिपूर्वक मनाई गई। इसी के साथ जुमा की नमाज भी मस्जिदों में अदा की गई। कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है।