मेरठ। मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र की कालोनी निवासी महिला से शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर 14 लाख की ठगी कर ली। एएसपी से शिकायत करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
दिल्ली रोड स्थित राजकमल एंकलेव निवासी डेजी गोयल पत्नी आशुतोष गोयल ने बताया कि छह महीने पहले उनकी मुलाकात प्रमोद कुमार और राजेश गुप्ता निवासी पंजाबी बाग दिल्ली से हुई। जिन्होंने आशियाना इस्तपाल लिमिटेड कंपनी के शेयर में पैसा निवेश करने के लिए कहा। आरोपियों बताया कि कंपनी टीएमटी रोड बनाने का काम करती है। कंपनी के शेयर में निवेश कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके बाद उनकी मुलाकात एनके जैन, बेटे प्रतीक जैन और मृत्युंजय सिन्हा पीतमपुरा से कराई गई।
मुरादाबाद में संभल के सीओ अनुज चौधरी की फोटो लेकर निकले होलियारे, रंगों से हुए सरोबार
मीटिंग में बताया गया कि कंपनी के शेयर में पैसा लगाने में बहुत मुनाफा होता है। उन्होंने 14 लाख रुपये निवेश करने पर दो महीनों में तीस प्रतिशत तक मुनाफा कमाने का लालच दिया। बताया गया कि डेजी ने उनकी बातों में आकर दिसंबर 2024 में 14 लाख रुपये कंपनी के शेयर में लगा दिए। दो महीने बाद डेजी अपने पति आशुतोष के साथ कंपनी के ऑफिस पहुंची और पैसे देने के लिए कहा। आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों ने पैसे देने से मना करते हुए अभद्रता की और ऑफिस से निकलवा दिया। जिसके बाद डेजी परतापुर थाने पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया। आरोप है कि पुलिस ने घटना को दिल्ली का बताकर पल्ला झाड़ लिया था। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।