मेरठ। थाना लोहियानगर क्षेत्र के फतेउल्लापुर में बदमाशों ने बंद मकान के ताले तोड़कर नकदी, जेवरात और मोबाइल चोरी कर लिए। पीड़ित ने पड़ोसी युवक पर शक जताते हुए तहरीर दी।
फतेउल्लापुर निवासी बिलाल पुत्र शब्बीर ने बताया कि वह राजस्थान में रहकर एंब्रॉयडरी का कार्य करता है। शनिवार को वह परिवार के साथ मकान के ताले लगाकर अपने गांव बड़े भाई के यहां समारोह में चला गया था।
इसके बाद वो परिजनों के जोर देने पर गांव में ही रुक गया। आज सुबह परिवार के साथ अपने घर पहुंचा और गेट खोलने का प्रयास किया तो गेट अंदर से बंद था। खिड़की से मकान के अंदर पहुंचकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त था।
बदमाश घर में रखे 10 हजार रुपये सहित लाखों के जेवरात और दो कीमती मोबाइल चोरी कर ले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। पीड़ित ने पड़ोसी पर शक जताते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पड़ोसी फरार बताया जा रहा है।