मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित संजय वन के पीछे चिल्ड्रन च्वाॅइस प्रकाशन फैक्टरी में मशीन में करंट आने से हेल्पर ऑपरेटर की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर मवाना से उसके परिजन फैक्टरी पहुंच गए। हंगामा कर दिया। परतापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर फैक्टरी मालिक के खिलाफ हादसे के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मवाना के मोहल्ला मुन्नालाल निवासी केशव पुत्र बिजेंद्र सिंह चिल्ड्रन च्वाॅइस प्रकाशन फैक्टरी में मशीन पर ऑपरेटर था। शनिवार रात उसकी नाइट ड्यूटी थी। सुबह काम खत्म करने के बाद वह मशीन की सफाई कर रहा था। अचानक मशीन में करंट आ गया। करंट की चपेट में आने पर केशव की मौत हो गई।
हादसे के बाद कर्मचारी दहशत में आ गए। सूचना पर मवाना से परिजन फैक्टरी पहुंच गए। परिजनों ने हंगामा करते हुए फैक्टरी मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। बेटे का शव देखकर परिजन बिलखने लगे।
परिजनों ने बताया कि 15 दिन पहले ही केशव फैक्टरी में काम करने आया था। आरोप लगाया कि फैक्टरी प्रबंधन की लापरवाही की वजह से वो करंट की चपेट में आ गया। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। परतापुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर फैक्टरी मालिक अरुण अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।