Tuesday, January 21, 2025

सम्पूर्ण समाधान दिवस: सीडीओ और एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं, पारदर्शी तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए

कैराना: तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 19 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मात्र चार का ही मौके पर निस्तारण हो पाया।

मुजफ्फरनगर के मोरना में छात्रों से बस में मारपीट, कार्रवाई की मांग

पिछले शनिवार को तहसील मुख्यालय पर घरौनी वितरण कार्यक्रम के चलते सम्पूर्ण समाधान दिवस सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विनय तिवारी और एसपी रामसेवक गौतम ने जनसमस्याएं सुनीं। अवैध कब्जे, राशन कार्ड, वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन आदि से सम्बंधित 19 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

संभल पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, हंगामा, परिजन का आरोप- पुलिस के टॉर्चर से गई जान

सीडीओ ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मुजफ्फरनगर में दिव्यांग ने दबंगों पर लगाया पॉपुलर के पेड़ काटने का आरोप

एसपी रामसेवक गौतम ने विभागीय अधिकारियों को फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार करने और शिकायतों का निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, तहसीलदार अर्जुन चौहान, आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैराना बिजेन्द्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!