Wednesday, January 22, 2025

मध्य प्रदेश में साकार हो रही पेपरलेस बूथ की संकल्पना

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पेपरलेस मतदान प्रक्रिया की ओर बढ़ाया गये कदम में एक ओर पड़ाव जुड़ गया है। मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 को रीवा जिले के त्यौंथर तहसील की ग्राम पंचायत अतरैला-11 में सरपंच पद के लिये चुनाव सभी तीनों मतदान केन्द्रों पर पेपरलेस प्रक्रिया, “पोलिंग बूथ मेनेजमेन्ट सिस्टम” के माध्यम से किया गया है।

उल्लेखनीय है कि भोपाल जिले के बैरसिया विकासखंड की ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर में सरपंच पद के लिये हुए मतदान में मतदान केन्द्र-295 में पायलट प्रोजेक्ट में पेपरलेस प्रक्रिया की शुरूआत की गयी थी। यह प्रयोग देश में पहली बार मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा रहा है। इस तरह से मध्य प्रदेश में पेपरलेस बूथ की संकल्पना साकार हो रही है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि इस प्रक्रिया में मतदाताओं की पहचान और उनके द्वारा मत देने के रिकार्ड के रूप में हस्ताक्षर और अंगूठा लगाने को इलेक्टॉनिकली किया गया। इस प्रक्रिया में मुख्यतः मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे जाने वाले समस्त प्रपत्रों को ऑनलाइन कर रिटर्निंग अधिकारी को सबमिट करने की व्यवस्था विकसित की गयी है। इस प्रक्रिया में मतदान का प्रतिशत और मत-पत्र लेखा ऑनलाइन किया गया है। मतदान का प्रतिशत हर 2 घंटे के साथ-साथ लाईव देखा जा सकता है। मतदान समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों एवं मतदान अभिकर्ताओं को मत-पत्र लेखा भी उनके ई-मेल आईडी पर दी जायेगी। इस पेपरलेस बूथ की संकल्पना को आगे साकार करने के लिये हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों स्तर पर कार्य किया जा रहा है, जिससे भविष्य में यह व्यवस्था पूरे प्रदेश के मतदान केन्द्रों पर लागू कर सकें।

रीवा जिले में हो रहे पंचायत उपनिर्वाचन के इस पॉयलट प्रोजेक्ट का निरीक्षण रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा भी किया गया। अतरैला ग्राम पंचायत के तीनों मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रक्रिया को सरल, सुगम और पारदर्शी बताया अतरैला ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने समय की बचत की बात कही और इस प्रक्रिया को सहर्ष स्वीकार किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!