कोलकाता। कांग्रेस ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार यूसुफ पठान पर चुनाव प्रचार के दौरान सचिन तेंदुलकर की तस्वीर का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बुधवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।
सीईओ कार्यालय को लिखे पत्र में कांग्रेस ने पठान पर 2011 के विश्व कप में भारतीय टीम की जीत की तस्वीरों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है जिनमें कई तस्वीरों में सचिन तेंदुलकर की भी हैं। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में विश्व विजेता बनने वाली टीम में यूसुफ पठान भी शामिल थे।
कांग्रेस ने तर्क दिया है कि 2011 के विश्व कप में भारत की जीत हर देशवासी के लिए गर्व का विषय है और किसी राजनीतिक दल को चुनावी लाभ के लिए इस भावना का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
बहरामपुर में पठान का मुकाबला पांच बार के मौजूदा सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से है। भाजपा ने शहर के लोकप्रिय डॉक्टर निर्मल कुमार साहा को उम्मीदवार बनाया है।