Thursday, January 9, 2025

डा. भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने किया माल्यार्पण

मुजफ्फरनगर। कांग्रेस पार्टी जनपद नगर फ्रंटल संगठन ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  अजय राय के निर्देश पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसमें सर्वप्रथम कचहरी गेट मुजफ्फरनगर पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप

उसके पश्चात विचार गोष्ठी में बोलते हुए जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी जनपद मुजफ्फरनगर सुबोध शर्मा ने कहा कि बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान ने हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी, कहीं भी आने-जाने का अधिकार दिया,संविधान की प्रथम पंक्ति में ही लिखा है कि जनता की सरकार जनता के द्वारा और जनता के लिए है ।

मेरठ के हाशिमपुरा में नरसंहार मामला, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 10 दोषियों को दी जमानत

इस संविधान की खूबसूरती है कि प्रजातंत्र में हम अपने मत का प्रयोग कर अपनी मर्जी का जनप्रतिनिधि जिताकर सरकार बना सकते हैं तथा किसान मजदूर गरीब का बेटा भी जनप्रतिनिधि बन सकता है। वर्तमान में जिन संस्थाओं को इस संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी उन्हें संस्थाओं द्वारा इस संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, आज सभी देशवासियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम सब मिलकर इस संविधान की रक्षा करें। बाबा साहब के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

शाहनवाज राणा की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अभी जेल में रहेंगे, 9 को होगी सुनवाई

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुबोध शर्मा, सतपाल, अशोक, अनिल दत्त शर्मा, मोहम्मद कामिल, युगल किशोर भारती, राजकुमार धीमान, सद्दाम सिद्दीकी, आकाश त्यागी, नफीस अहमद त्यागी आदि काफी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!