वाराणसी। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को यहां कांग्रेस के शीर्ष नेता सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में वक्फ बोर्ड के बहाने राहुल गांधी गृह युद्ध छेड़ना चाहते हैं। गृहयुद्ध करवाने के लिए नए नए टूल किट बनवा रहे हैं। बांग्लादेश में जब हिंदुओं पर हमला हुआ था, उसी वक्त कांग्रेस नेताओं ने धमकी दी थी। इससे पहले बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर अत्याचार के दौरान कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने बयान दिया था कि भारत में भी बांग्लादेश वाले हालात उत्पन्न हो रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के बहाने कांग्रेस साजिश रच रही है। कांग्रेस और राहुल गांधी का ये सपना कभी पूरा नहीं होगा। अब भारत के युवा जाग चुके हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड अघोषित जमीन कब्जा करने का भू-माफ़िया है। बिहार में कई ऐसे गांव है, जहां वक्फ़ बोर्ड अपना दावा करता है। देश के संसद की जमीन को भी वक्फ बोर्ड अपना बताया है, मुझे नहीं पता लेकिन कब यह भी वक्फ बोर्ड कह सकता है, कि यह पूरा देश उसकी जमीन पर बना है। प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में फिलिस्तीन की इंट्री के सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कभी म्यांमार में जब कुछ होता है तो इन नेताओं को दर्द होता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे के बयान का बचाव कर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पिता ने रामभक्तों ने गोली चलवाई थी। अखिलेश यादव का डीएनए भी वहीं है।