Monday, February 10, 2025

कांग्रेस विधायक दल के नेता के बेटे ने आत्महत्या की, सरकारी आवास से शव बरामद

पटना। बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के पुत्र ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने उसका शव सोमवार को खान के पटना स्थित सरकारी आवास के एक कमरे से बरामद किया है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मुरादाबाद के आईपीएस अफसर ने खुद को बताया ‘कल्कि अवतार’, मरे चूहों को जिन्दा करने का था दावा, दिल्ली में इलाज शुरू

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे आयान जाहिद खान ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

केजरीवाल छोटी गाड़ी में आए, शीश महल में बैठ गये : खरगे-राहुल

 

बताया जा रहा है कि वह रविवार की रात खाना खाकर एक कमरे में सोया थे और सुबह जब वह नहीं उठे, तब लोगों ने उसके कमरे में झांका, तब वहां उसका फंदे से लटकता शव मिला। आयान जाहिद खान कांग्रेस के नेता शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र थे। घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है। शकील अहमद खान कटिहार जिले के कदवा विधानसभा सीट से विधायक हैं और कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। शकील अहमद खान बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पटना सचिवालय थाना पुलिस सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।

शामली में छात्र की हत्या, जली हालत में मिला था शव, 2 साथी गिरफ्तार

 

इधर, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखकर कहा है, “एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं। बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता और मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया। मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है। लेकिन एक पिता-माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय