Friday, April 18, 2025

दिल्ली में आप को हराने के लिए कांग्रेस ने ली भाजपा से सुपारी : हनुमान बेनीवाल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में समर्थन देने का ऐलान किया है। आप को समर्थन देने की घोषणा के बाद हनुमान बेनीवाल ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में हमारी पार्टी आप के लिए प्रचार करेगी।

हनुमान बेनीवाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “अरविंद केजरीवाल दिल्ली में भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं, इसलिए हमारी पार्टी ने उनको समर्थन देने का फैसला किया है। आज मैंने केजरीवाल से मुलाकात की है और शनिवार से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली चुनाव में आप के लिए प्रचार करेंगे।” उन्होंने कहा, “जाट समाज के लोग दिल्ली में आप को इसलिए समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने यहां अच्छा काम किया है। अरविंद केजरीवाल ने हमसे समर्थन मांगा था। अगले कुछ दिनों में, मैं खुद प्रचार करूंगा और हमारे सैकड़ों कार्यकर्ता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन करेंगे। मैंने सभी लोगों से आप का समर्थन करने की अपील भी की है।” हनुमान बेनीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “देश के अंदर बुरे हालात हैं, अगर कोई नेता भाजपा के खिलाफ कुछ भी बोलता है तो उसके घर ईडी, सीबीआई को भेज दिया जाता है। जब वह भाजपा ज्वाइन कर लेगा तो उस पर लगे आरोप धुल जाते हैं। देश में बेरोजगारी, कृषि और अग्निवीर को लेकर आंदोलन भी हुए हैं, इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।” सांसद ने कांग्रेस और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस तो भाजपा के साथ मिली हुई है। इसलिए सपा, टीएमसी समेत इंडिया गठबंधन के कई दलों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें :  फतेहपुर तिहरे हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही पर थानाध्यक्ष और दरोगा सस्पेंड

मैं मानता हूं कि अगर कांग्रेस के यही हालात रहे तो इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को बदलने के मांग उठेगी। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन कभी भी सत्ता हासिल नहीं कर पाएगा। कांग्रेस ने दिल्ली में भाजपा से सुपारी ली है कि आम आदमी पार्टी को कैसे हराना है।” उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस एक भी सीट दिल्ली में नहीं जीत रही है, क्योंकि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को खत्म करना चाहती है। हाल ही राजस्थान में हुए उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने समझौता भी किया था। मुझे लगता है कि दिल्ली में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी। हनुमान बेनीवाल ने राहुल और प्रियंका गांधी के सलाहकारों पर भी सवाल उठाए।

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के जो सलाहकार हैं, वह उनसे मिलने नहीं देते हैं। मुझे लगता है कि सही बात उन तक पहुंचाई नहीं जाती है और सलाहकारों ने कांग्रेस को हाईजैक कर लिया है। इंडिया गठबंधन का भविष्य बर्बाद हो गया है और हम लोग मजबूरी में गठबंधन में शामिल हुए थे, क्योंकि पीएम मोदी को हराना था। मगर उसका हमें कोई लाभ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं और उनको हटाना चाहिए। मैं चुनाव के बाद कई नेताओं से मुलाकात कर बताऊंगा कि राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन को बर्बाद किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय