नयी दिल्ली- कांग्रेस विधायक रकीबुल हुसैन ने असम के धुबरी सीट से एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को दस लाख से अधिक मतों से हराकर रिकॉर्ड बनाया है।
कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने 1471885 वोट हासिल कर बदरुद्दीन अजमल को 1012476 मतों से मात दी है। श्री अजमल को 459409 वोट मिले हैं।
असम में इस बार एआईयूडीएफ का खाता नहीं खुला है। भाजपा ने असम में नौ सीटें जीती है जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है।