गाजियाबाद। गाजियाबाद में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इसी के साथ आई०सी०सी०सी० कन्ट्रोल रूम फोन नं0-120-2824516 एवं बाढ़ कन्ट्रोल रूम नं0-9871465532 जारी किए गए हैं। जनपद गाजियाबाद में वर्तमान वर्ष में बरसात के दृष्टिगत बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है।
जिस पर सौरभ भट्ट अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने बताया कि ऐसी दशा में किसी भी आकस्मिक/ आपातकालीन स्थिति के नियंत्रण/पर्यवेक्षण हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित बाढ़ नियंत्रण कक्ष (आई०सी०सी०सी० कन्ट्रोल रूम फोन नं0-120-2824516 एवं बाढ़ कन्ट्रोल रूम नं0-9871465532) में तैनाती की, जिसमें प्रभारी अधिकारी सुधीर शर्मा, शैलेन्द्र कुमार 7599052720, नौशाद, 9997367826 की ड्यूटी प्रात: 06:00 से दोपहर 02:00 बजे तक, प्रभारी अधिकारी राज कुमार वरण, मो० इमरान 9911618689, अजय सिंह 7300666684 की ड्यूटी दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक व प्रभारी अधिकारी विवेक सिंह, विशाल मलिक 9716798081, सुनील कुमार 9997466055 की ड्यूटी रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक रहेगी।
इसके साथ ही रवि कुमार, तहसीलदार गाजियाबाद, 9695779966, अरूण अग्रवाल, तहसीलदार मोदीनगर, 7318206882 व जय प्रकाश, तहसीलदार लोनी, 9068113291 के नाम व नम्बर है।
सौरभ भट्ट अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने कहा कि आम जनता जनपद के किसी भी क्षेत्र में हो, यदि वहां बाढ़ की स्थिति पैदा होती है तो उक्त नम्बर पर सम्पर्क करें। मुख्यत: आई०सी०सी०सी० कन्ट्रोल रूम फोन नं0-120-2824516 एवं बाढ़ कन्ट्रोल रूम नं0-9871465532 के नम्बर पर सूचना दें।