Saturday, April 12, 2025

गाजियाबाद में बाढ़ की स्थिति से निपटने को कंट्रोल रूम बनाया, नंबर जारी किए

गाजियाबाद। गाजियाबाद में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इसी के साथ आई०सी०सी०सी० कन्ट्रोल रूम फोन नं0-120-2824516 एवं बाढ़ कन्ट्रोल रूम नं0-9871465532 जारी किए गए हैं। जनपद गाजियाबाद में वर्तमान वर्ष में बरसात के दृष्टिगत बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है।

 

 

जिस पर सौरभ भट्ट अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने बताया कि ऐसी दशा में किसी भी आकस्मिक/ आपातकालीन स्थिति के नियंत्रण/पर्यवेक्षण हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित बाढ़ नियंत्रण कक्ष (आई०सी०सी०सी० कन्ट्रोल रूम फोन नं0-120-2824516 एवं बाढ़ कन्ट्रोल रूम नं0-9871465532) में तैनाती की, जिसमें प्रभारी अधिकारी सुधीर शर्मा, शैलेन्द्र कुमार 7599052720, नौशाद, 9997367826 की ड्यूटी प्रात: 06:00 से दोपहर 02:00 बजे तक, प्रभारी अधिकारी राज कुमार वरण, मो० इमरान 9911618689, अजय सिंह 7300666684 की ड्यूटी दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक व प्रभारी अधिकारी विवेक सिंह, विशाल मलिक 9716798081, सुनील कुमार 9997466055 की ड्यूटी रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक रहेगी।

 

इसके साथ ही रवि कुमार, तहसीलदार गाजियाबाद, 9695779966, अरूण अग्रवाल, तहसीलदार मोदीनगर, 7318206882 व जय प्रकाश, तहसीलदार लोनी, 9068113291 के नाम व नम्बर है।

 

सौरभ भट्ट अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने कहा कि आम जनता जनपद के किसी भी क्षेत्र में हो, यदि वहां बाढ़ की स्थिति पैदा होती है तो उक्त नम्बर पर सम्पर्क करें। मुख्यत: आई०सी०सी०सी० कन्ट्रोल रूम फोन नं0-120-2824516 एवं बाढ़ कन्ट्रोल रूम नं0-9871465532 के नम्बर पर सूचना दें।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में रामनवमी पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभायात्रा, हिंदू एकता का दिया संदेश
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय